आम के बाग में नग्न अवस्था में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

आशीष श्रीवास्तव
0



सुइथाकला/खुटहन (जौनपुर)।
सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के ही एक आम के बाग में युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली। मृतक की पहचान अनुराग पंडित (34 वर्ष) पुत्र शिवबचन पंडित के रूप में हुई है।



बताया जा रहा है कि अनुराग मंगलवार शाम अपने किसी दोस्त के साथ थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। रात करीब 8 बजे उसकी आखिरी बार अपने बड़े भाई अनुपम पंडित से बात हुई थी, जिसमें उसने जल्द लौटने की बात कही। लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।



बुधवार सुबह लगभग 6 बजे गांव से करीब 200 मीटर दूर थाना खुटहन क्षेत्र के फतेगढ़ स्थित एक बाग में उसकी लाश नग्न हालत में पड़ी मिली। सूचना पर सरपतहां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।



मृतक की प्रवृत्ति मनबढ़ बताई जा रही है और उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान, थाना प्रभारी सरपतहां अमित सिंह मय फोर्स पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।



फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top