महराजगंज।
क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर के दरवाजे पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना से गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित महबूब अली ने पुलिस व डीआईजी पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित का आरोप है कि केवटली गांव के रहने वाले अफजल शेख और अरमान अली पहले भी उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं, जिसमें परिवार के कुछ सदस्य घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।
महबूब अली के अनुसार, बीती रात करीब 12:30 बजे आधा दर्जन हमलावर उनके घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस आए और गालियां देने लगे। इस दौरान चार राउंड फायरिंग की गई, जिनमें से एक गोली उनके दरवाजे पर लगी। परिवार के लोग उस समय घर के अंदर सोए हुए थे, गोली की आवाज सुनकर सभी डर के मारे सहम गए।
सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन खोखा बरामद किया। हालांकि घटना के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने उनके बेटे को भी गोली मारने की धमकी दी थी।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें मामला पहले से दर्ज है।