रोडवेज बस की टक्कर से फाइनेंसर की मौत, इलाके में शोक की लहर

आशीष श्रीवास्तव
0



नौपेड़वा (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज के पास बुधवार रात दर्दनाक हादसे में एक 45 वर्षीय फाइनेंसर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अरुण प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो मुख्यालय पर रहकर ग्लोबल फाइनेंस कंपनी और डेयरी का संचालन करते थे।


जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे अरुण प्रताप सिंह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी प्रयागराज से जौनपुर जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


हादसे के बाद रोडवेज बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। बक्शा थाना प्रभारी लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रोडवेज चालक की तलाश की जा रही है।


इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और शुभचिंतक गहरे सदमे में हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top