गौराबादशाहपुर।
धर्मपुर ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर एसडीएम सदर पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात रहा।
ब्लाक में कुल 44 बीडीसी सदस्य हैं, जिनमें से 31 सदस्य बैठक में उपस्थित हुए। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 29 मत पड़े, जबकि दो मतों को अमान्य घोषित किया गया। मतगणना के बाद अधिकारियों के बीच निर्णय को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ, जिसके उपरांत एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि बैठक की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, और अंतिम निर्णय वही लेंगे।
गौरतलब है कि इस अविश्वास प्रस्ताव की बैठक पहले 19 मार्च को निर्धारित थी, जिसे एसडीएम की अस्वस्थता और कुछ सदस्यों तक नोटिस समय से न पहुंचने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद बैठक की नई तिथि 9 अप्रैल तय की गई।
इस अविश्वास प्रस्ताव की पहल वार्ड संख्या 37 की क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल (पत्नी अजय प्रताप पाल) द्वारा की गई थी। उन्होंने 20 जनवरी को ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव (पत्नी ओमप्रकाश यादव मुन्ना) के विरुद्ध 30 से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था।
एसडीएम पवन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। अब इस मामले पर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।