शादी की खुशियों में छाया मातम: अनियंत्रित ट्रक ने छीनी इकलौते बेटे की ज़िंदगी!

आशीष श्रीवास्तव
0

 



थानागद्दी। 
थानागद्दी बाजार स्थित सिंधोरा मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नाऊपुर गांव निवासी 32 वर्षीय विनय सिंह उर्फ जुगनु की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे के वक्त वह बाजार से पैदल घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक युवक को लगभग सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। आरोपी चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया।



घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल अवनीश कुमार राय ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की। लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

विनय सिंह दिल्ली के एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह करीब एक सप्ताह पहले अपनी छोटी बहन की शादी की तैयारी के लिए घर आया था। 18 अप्रैल को उसकी बहन की शादी तय थी। घर में खुशी का माहौल था जो देखते ही देखते मातम में बदल गया। विनय की पत्नी सोनी सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो छोटे बेटे हैं – विवान सिंह और विहान सिंह। बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्रामीणों ने ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top