*सिकरारा, जौनपुर* – जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित समाधगंज बाजार के पास शनिवार भोर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दरोगा शेषनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे शिवम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना तड़के करीब पांच बजे की बताई जा रही है, जब स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
चिकित्सकों ने दरोगा शेषनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवम सिंह का इलाज जारी है। मृत दरोगा प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
इस हादसे के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर यातायात को बहाल किया।