मंडी से लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, वाराणसी में चल रहा इलाज

आशीष श्रीवास्तव
0

 



खुटहन: खुटहन मंडी से सब्जी बेचकर लौट रहे युवक को मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात पटैला मार्ग पर तबेला मैदान के पास सेंवई नाला पुल पर हुई। गोली युवक की कमर में लगी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।



हमलावर बाइक से आए और वारदात कर फरार हो गए

मूल रूप से ख्वाजापुर गांव निवासी मुन्नीलाल मौर्या का भतीजा सचिन रोजाना खेत से उगाई गई सब्जियां मंडी में बेचने जाता था। मंगलवार को भी वह चुकंदर बेचकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकालकर उस पर गोली चला दी।



पुलिस जांच में जुटी, सर्विलांस की मदद ली जा रही

घटना के बाद एसपी सिटी अरविंद वर्मा और सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और जांच की। घायल के चाचा मुन्नीलाल मौर्या ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top