ग्यारहवीं की परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था छात्र
चंदवक,
श्री गणेश राय इंटर कॉलेज कर्रा गेट के सामने शुक्रवार दोपहर ग्यारहवीं की परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र को दो बदमाशों ने गोली मार दी। आसपास खड़े दर्जनों छात्र-छात्राएं कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश पैदल भागते हुए मंडुपुर मार्ग पर पहुंचे और बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व विद्यालय के अध्यापकों ने घायल छात्र को सीएचसी ले जाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गोली छात्र के गले के दाहिने तरफ लगी है। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना का विवरण
बोड़सर गांव निवासी देवेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह (विक्की) श्री गणेश राय इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र है। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह बाहर निकला ही था कि दो पैदल आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली गर्दन में लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटनास्थल पर मौजूद छात्र-छात्राएं कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर पैदल भागते हुए कुछ दूरी पर खड़ी बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व विद्यालय के अध्यापक घायल छात्र को सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। चर्चा है कि घटना में शामिल एक युवक इसी क्षेत्र का है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है और अहम सुराग मिले हैं।