विद्यालय से निकला छात्र पुल के नीचे अधमरी हालत में मिला

आशीष श्रीवास्तव
0


केराकत 

केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी निवासी 17 वर्षीय छात्र आयुष चौबे, पुत्र अशोक कुमार चौबे, बुधवार को पुल के नीचे अधमरी हालत में पाया गया। छात्र के हाथ-पैर उसकी स्कूल की टाई से बंधे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयुष सुबह अपने प्राइवेट स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। स्कूल बस छूटने के कारण वह साइकिल से स्कूल जा रहा था, लेकिन निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचा। स्कूल प्रशासन ने घर पर फोन कर जानकारी ली, जिससे पता चला कि वह घर से निकला था लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा।



दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति ने पुल के नीचे छात्र को बंधे हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को मुक्त कराया और अस्पताल पहुंचाया। छात्र की पहचान उसकी स्कूल आईडी से हुई।

आयुष के पिता अशोक कुमार चौबे बिजली वायरिंग का काम करते हैं। इस घटना से परिवार सदमे में है। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि छात्र अभी होश में नहीं आया है। उसके होश में आने के बाद ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा या कोई साजिश थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top