सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर (बक्शा): कुल्हनामऊ गांव स्थित तिराहे पर वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

मृतक प्रतापगढ़ के अमरगढ़ करौदहा निवासी



मृतकों की पहचान 25 वर्षीय ऋषभ उपाध्याय पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय और 28 वर्षीय अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज के रूप में हुई। तीसरा युवक, 23 वर्षीय निन्हू पुत्र माताफेर, गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में इलाजरत है।



हादसे का विवरण

तीनों युवक एक बाइक (यूपी 72 बीआर 1511) पर सवार होकर किसी काम से जौनपुर आए थे। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के पास कुल्हनामऊ तिराहे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस (यूपी 43 टी 7228) से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के अगले हिस्से में जा घुसी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है। बस चालक घटना के बाद फरार हो गया।

परिजनों का हाल

मृतकों के चाचा रामबाबू उपाध्याय ने थाने में तहरीर दी है। परिजनों के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है।

दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top