Khetasaray Jaunpur क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चार बच्चों का पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र की एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी फैज आलम पुत्र सदरूद्दीन, जो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है, ने अपने आपको अविवाहित बताकर युवती से शादी का झांसा दिया। इसी बहाने उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
जब युवती को उसकी सच्चाई का पता चला और उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अगले ही दिन आरोपी फैज आलम को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है।