जौनपुर: जिलाधिकारी को नववर्ष की शुभकामनाएं, शिक्षक महासंघ ने उठाई समस्याएं

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर। आज उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ल व संयोजक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी श्री दिनेश चन्द्र सिंह को नये वर्ष के उपलक्ष्य में बुके देकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान शिक्षकों ने जिलाधिकारी से जनपद की समस्याओं को लेकर गंभीर मुद्दे उठाए।



महासंघ ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जनपद के विभिन्न कार्यालयों में कुछ अवकाश प्राप्त अनाधिकृत व्यक्ति अपनी उपस्थिति बनाकर कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इन गतिविधियों को रोकने के लिए मुख्य सचिव के आदेश का हवाला देते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई। जिलाधिकारी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अनाधिकृत व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से कार्य किए जाएं। उन्होंने कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर ऐसे अनाधिकृत व्यक्तियों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

इसके अलावा महासंघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ल ने जिलाधिकारी को मड़ियाहूं विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेजा के प्रधानाध्यापक पर ग्राम प्रधान द्वारा की गई पिटाई का मामला भी उठाया। उन्होंने ग्राम प्रधान के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, रवि चंद यादव, रमाशंकर पाठक, रामदुलार यादव, लाल साहब यादव, शिवेन्द्र सिंह रानू, राजेश पाण्डेय, आनंद श्रीवास्तव, दीपक सिंह, पंकज सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, प्रशांत सिंह, रजनीश सिंह, दयाशंकर यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top