मुंगराबादशाहपुर
वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ रेल प्रखंड पर बादशाहपुर और नीभापुर रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की देर शाम गरियांव गांव के पास एक युवक का शव संदिग्धावस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया।
32 वर्षीय मृतक रामचंद्र मोदनवाल, पुत्र रामजीत मोदनवाल, बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज का निवासी था। वह अपने ननिहाल, गरियांव गांव में रह रहा था। बुधवार की देर शाम उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
**परिजनों ने जताई हत्या की आशंका**
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि रामचंद्र की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखकर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति से रामचंद्र की रंजिश चल रही थी। उस व्यक्ति ने पहले भी रामचंद्र के साथ मारपीट की थी और अब उसकी हत्या कर दी गई।
**पुलिस ने माना दुर्घटना**
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर मिला है और प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
स्थानीय लोगों ने जताई शंका
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि रामचंद्र की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया होगा।
जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और स्थानीय लोगों की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही कारण सामने आएगा।