नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर (छांगापुर) गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज शुक्ला, पुत्र गुलाब चन्द्र शुक्ला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के देवरपुर पलियागोलपुर गांव के पास की है। सोमवार सुबह सड़क किनारे सूरज का लहूलुहान शव मिला।
वसूली के काम से गए थे सूरज
सूरज शुक्ला एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड समूह में फील्ड स्टाफ के रूप में काम करते थे। घटना से 25 दिन पहले ही वह अपने घर से सुल्तानपुर गए थे। रविवार को वसूली के लिए क्षेत्र में निकले सूरज देर रात तक घर नहीं लौटे। कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने फोन किया, लेकिन सूरज का मोबाइल बंद मिला।
परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने सोमवार सुबह सूरज के पिता गुलाब चन्द्र को फोन कर बेटे की हत्या की सूचना दी। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूरज दो भाइयों में बड़े थे और दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। परिवार की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।
मां और पत्नी को अभी तक नहीं दी गई जानकारी
घटना की जानकारी मां ब्रम्हशीला और पत्नी को अब तक नहीं दी गई है। पिता गुलाब चन्द्र और गांव के दर्जनों लोग सुल्तानपुर पहुंचे हैं। सूरज का शव अभी तक गांव नहीं पहुंचा है। गांव में शोक का माहौल है, और हर ओर मातम पसरा हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।