दबंगों ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला, मोबाइल छीनकर भागे पुलिस जांच में जुटी, घायल शिक्षक अस्पताल में भर्ती

आशीष श्रीवास्तव
0


महराजगंज।
गुरुवार सुबह विद्यालय जा रहे एक शिक्षक पर बाइक सवार चार दबंगों ने रास्ते में रोककर जानलेवा हमला कर दिया। घटना गद्दोपुर कोबी मोड़ के पास हुई, जहां आरोपियों ने डंडे और पटिया से शिक्षक को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर भीड़ जमा होती देख हमलावर शिक्षक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

घायल शिक्षक को मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह यादव और शिक्षक के परिजन मौके पर पहुंचे।

क्या है मामला?
पीड़ित शिक्षक पवन कुमार सिंह (28), पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा बैजलपुर निवासी हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज में पिछले एक महीने से प्राइवेट शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। गुरुवार सुबह, जैसे ही वह रोज की तरह विद्यालय जा रहे थे, गद्दोपुर कोबी मोड़ के पास दो बाइक सवार चार लोग मुंह बांधकर खड़े थे।

शिक्षक ने बताया कि उन्होंने रुकने का प्रयास नहीं किया तो आरोपियों ने बाइक से पीछा कर उन्हें गद्दोपुर नाले के पास रोक लिया और डंडा व पटिया से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उनकी बाइक को भी तोड़ डाला गया।

पुलिस ने क्या कहा?
महराजगंज थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, और पुलिस ने आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी है।

इस घटना ने शिक्षक समुदाय में रोष पैदा कर दिया है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top