जफराबाद। स्थानीय नासही मोहल्ले के निवासी मनोज सोनी (35 वर्ष) ने सोमवार रात पंखे के चुल्ले से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मनोज ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मां और बड़े भाई पर प्रताड़ना और प्रॉपर्टी विवाद के गंभीर आरोप लगाए।
वीडियो में मनोज ने क्या कहा?
मनोज ने वीडियो में अपनी मां पर पत्नी को प्रताड़ित करने और बड़े भाई पर संपत्ति विवाद को लेकर आरोप लगाए। उसने अपनी मां द्वारा कानूनी मुकदमे की तकलीफों का भी जिक्र किया। माना जा रहा है कि यह वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद ही मनोज ने आत्महत्या की।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी या किसी अन्य की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।
जनमानस में चर्चा
इस वीडियो के वायरल होने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जहां एक ओर यह मामला प्रॉपर्टी विवाद की ओर इशारा कर रहा है, वहीं परिवार के आपसी तनाव को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
(नोट: वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।)