जौनपुर। फार्मासिस्ट संवर्ग के विभिन्न पदों को लेकर उत्पन्न समस्याओं और मांगों के समाधान हेतु फार्मासिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मांग पत्र में 23 मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया गया, जिनमें प्रमुख मांगें पदों के पुनर्गठन, वेतनमान में सुधार, फार्मेसिस्टों को सीमित औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार, एसीपी (ACP) प्रक्रिया को सरल बनाना और स्थानांतरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करना शामिल है।
मांग पत्र के मुख्य बिंदु:
1. फार्मेसिस्ट संवर्ग को समकक्ष पदों की भांति ग्रेड पे 4600 रुपये का वेतनमान।
2. चीफ फार्मेसिस्ट, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी और विशेष कार्याधिकारी फार्मेसी के पदों के लिए क्रमशः ग्रेड पे 5400, 6600 और 7600 रुपये।
3. ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत फार्मेसिस्टों को प्राथमिक उपचार और सीमित औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार।
4. जनपदों में फार्मेसिस्टों के कार्यभार और पदों का पुनर्गठन।
5. स्थानांतरण प्रक्रिया में मनमानी रोकने और एसीपी प्रक्रिया को तेज करने की मांग।
धरने में अरविंद सिंह, रणधीर यादव, ज्ञान चंद्र, रमेश चंद्र, प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव, अरुण कुमार मौर्य, धर्मेंद्र शंकर पटेल, शैलेंद्र यादव, सचिन सिंह, रीता गौतम, और राजकुमार मौर्य सहित कई फार्मेसिस्ट शामिल हुए।
महामंत्री उपेंद्र प्रताप सिंह और मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संघ प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन करेगा।
धरने के बाद मांग पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।