शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

आशीष श्रीवास्तव
0



जफराबाद। खोरवा गांव में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुराचार करने का मामला सामने आया है। जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो युवक ने इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।  


पुलिस के अनुसार, खोरवा गांव निवासी नवीन गौतम उर्फ सोनू गौतम (पुत्र राजकुमार गौतम) ने अपने ही गांव की 20 वर्षीय युवती से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, और वे चोरी-छिपे मिलते थे। युवती ने शादी की बात कही तो नवीन ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।  


जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो नवीन ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इस पर युवती ने जफराबाद थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।  


युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top