आज, 2 दिसंबर 2024 को, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के आवास के सामने पार्क में विनोद कुमार शुक्ला (कंपनी नगर द्वितीय) का विदाई समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। श्री शुक्ला ने वर्ष 1989 में नियुक्ति पाई थी और 2024 तक कंपनी क्वार्टर मास्टर के पद पर कार्यरत रहे।
उनके कार्यकाल को सभी ने अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर होमगार्ड कार्यालय के बीवो गोविंद सिंह, गणेश मौर्य, जयप्रकाश सिंह, राम उजागर पांडे, राममिलन पांडे, सुरेश कुमार, अच्युतानंद त्रिपाठी, प्रेम कुमार यादव, कैलाश नाथ, अनिल कुमार राय, कैलाश नाथ मौर्या, जयप्रकाश और ड्राइवर जयचंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने श्री शुक्ला को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।