अधिवक्ता भवन में आयोजित हुआ परिचय समारोह
मछलीशहर। वर्ष 2022 बैच की आईएएस टॉपर इशिता किशोर ने मंगलवार को तहसीलदार न्यायिक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद अधिवक्ता संघ भवन में एक परिचय समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त तहसीलदार न्यायिक ने अपने परिचय में कहा कि उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (कॉमर्स) में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने बताया कि आईएएस चयन के बाद प्रशिक्षण के लिए तहसीलदार न्यायिक पद पर उनकी तैनाती हुई है। उन्होंने कहा, "मैं अधिवक्ताओं के सहयोग और सामंजस्य से जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगी। सभी से सहयोग की अपेक्षा है।"
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कहा कि अधिवक्ता और प्रशासन का एक ही उद्देश्य है—जनता का हित और त्वरित न्याय। यह बार और बेंच के सामंजस्य से ही संभव है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ने बार की परंपराओं से अधिकारियों को अवगत कराया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता केदार नाथ यादव ने की और संचालन अधिवक्ता संघ के महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार नायब तहसीलदार संतोष कुमार, नव नियुक्त नायब तहसीलदार सुजानगंज विवेक श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव सुरेंद्र मणि शुक्ला, हरिनायक तिवारी, भरत लाल यादव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।