पीड़ित शिक्षक ने थाने पर लगाई गुहार
सिकरारा, क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में गणित पढ़ाने वाले शिक्षक को अज्ञात व्यक्ति ने खुद को दरोगा बताकर फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से सहमे शिक्षक ने सोमवार रात थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
क्या है मामला?
मूल रूप से बिजनौर जनपद निवासी और मीठे पार के इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक **जसपाल सिंह** के मोबाइल पर सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक अज्ञात नंबर (**9506628867**) से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सिकरारा थाने का दरोगा बताते हुए शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा, "तुम पढ़ाने जाते हो या लड़कियों से छेड़खानी करने?" जब शिक्षक ने सवाल करने की कोशिश की, तो फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा, "जहां तुम रहते हो, वहां से बाहर निकले तो जान से मार देंगे।"
सहमे शिक्षक ने मांगी मदद
इस धमकी के बाद सहमे शिक्षक **जसपाल सिंह** तुरंत सिकरारा थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस अब फोन नंबर के आधार पर कॉलर की पहचान करने और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर शिक्षकों और स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल है।
अधिकारियों की अपील
पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अगर ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि का सामना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।