साहिल हत्याकांड: मामले में नए तथ्य और पुलिस की कार्यवाही पर निगाहें

आशीष श्रीवास्तव
0


बदलापुर

सराय त्रिलोकी मोड़ स्थित भलुआहीं गांव में साहिल सिंह की हत्या को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मृतक की मां योगिता सिंह की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  

घटना का विवरण:

ऊदपुर घाटमपुर निवासी हर्षित उर्फ साहिल सिंह (26) को गुरुवार को अगवा कर अधमरी हालत में सराय त्रिलोकी मोड़ के पास फेंक दिया गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।  



मां की जिद और पुलिस का प्रयास: 

पोस्टमार्टम के बाद से मृतक की मां शव को घर ले जाने पर अड़ी हुई हैं, जबकि पुलिस शव का अंतिम संस्कार रामघाट पर कराना चाहती है। इस मुद्दे पर परिजनों और पुलिस के बीच मतभेद बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।  

महिलाओं की बिगड़ती हालत:

कोतवाली में हिरासत में ली गई तीन महिलाएं पिछले 24 घंटे से अन्न-जल ग्रहण नहीं कर रही हैं, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है।  


जांच में प्रगति:

पुलिस विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में चर्चा गर्म है, और लोग घटना के पीछे की सच्चाई जानने को उत्सुक हैं।  


जांच के अगले कदम और पुलिस की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top