दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर हत्या, परिवार का इकलौता चिराग बुझा

आशीष श्रीवास्तव
0

बदलापुर-महराजगंज रोड पर अधमरा कर फेंका


बदलापुर, गुरुवार को बदलापुर-महराजगंज रोड के सराय त्रिलोकी मोड़ के पास एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई। ऊदपुर घाटमपुर गांव निवासी 26 वर्षीय हर्षित ऊर्फ साहिल सिंह, जो अवनीश सिंह का इकलौता पुत्र था, को चार पहिया सवार बदमाशों ने घर से उठा लिया। यह घटना आपसी वर्चस्व के कारण मानी जा रही है।  


गवाहों के अनुसार, युवक की मां योगिता सिंह अपने बेटे को बदमाशों से बचाने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ी, लेकिन बदमाश युवक को लेकर फरार हो गए। लगभग एक घंटे बाद बदमाशों ने युवक को खून से लथपथ सराय त्रिलोकी मोड़ के पास फेंक दिया और भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है।  


इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top