सुजानगंज : क्षेत्र के खतिरहा ग्राम सभा मे रविवार को सुबह घर से कुछ ही दुरी पर शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई परिजनों के माध्यम से इसकी सूचना थाने पर दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को थाने लेकर आई और आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी ममता (30) की शादी 2010 मे खतिरहा निवासी अवधेश उर्फ़ बबलू से हुई थी। रविवार को सुबह तड़के ममता का शव घर से महज दो सौ मीटर की दुरी पर मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना उसके पति और परिजन को दी तो मौके पर मृतक के पति और परिजन पहुचे और इसकी सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर थाने आई और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मृतक के पति अवधेश कुमार के अनुसार शनिवार को अपने काम से वापस आने पर रात को करीब आठ बजे खाना खाकर वह सो गया और सुबह जब नींद खुली तो वह उसको ढ़ूढ़ने लगा परन्तु कही भी उसका पता नहीं चला। मृतिका के पास एक पुत्र पवन उम्र 12 वर्ष और पुत्री शीतल उम्र 9 वर्ष है। इस मामले मे थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया की मृतका के भाई छोटे लाल की तहरीर पर मृतका के पति अवधेश और उसके प्रेमी इंद्रलाल पुत्र भुक्कल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर भी मौके पर पहुंच गई।