सुजानगंज- सुजानगंज क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक चौथी शादी करने जा रहा था, लेकिन बारात प्रस्थान से पहले ही उसकी तीसरी पत्नी ने पुलिस लेकर दूल्हे के घर पर हंगामा खड़ा कर दिया। तीसरी बीबी ने पुलिस के साथ दूल्हे और उसके परिजनों को थाने ले जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की जानकारी के अनुसार, फरजाना नाम की महिला, जो स्वर्गीय मुस्लिम अंसारी की बेटी हैं और जौनपुर के बदलापुर में अपने मायके में रहती हैं, ने बताया कि उनकी शादी सुजानगंज के पढुआ सर्वेमऊ बेलवार निवासी शम्स आलम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। फरजाना के मुताबिक, उसके दो बच्चे भी हैं और पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है। युवक ने पहले भी तीन शादियां की हैं; उसने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी रचाई, फिर दूसरी को छोड़ तीसरी शादी कर ली थी। अब वह चौथी बार शादी करने की तैयारी कर रहा था।
जब फरजाना को उसकी चौथी शादी की खबर मिली, तो वह पुलिस के साथ सुजानगंज थाने पहुंची और चौथी शादी का जोरदार विरोध करने लगी। इस पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए चौथी शादी की तैयारी कर रहे युवक को थाने में बंद कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। मामले के बारे में थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि युवक ने अभी तीसरी पत्नी को कानूनी रूप से तलाक नहीं दिया है। बारात के प्रस्थान से पहले ही उसे थाने लाकर समझाया गया कि जब तक कोर्ट का मामला खत्म नहीं होता, तब तक वह शादी नहीं कर सकता।
तीसरी पत्नी को जब ससुराल में रहने के लिए पूछा गया तो उसने इनकार कर दिया और अपने भाई के साथ मायके लौट गई। पुलिस द्वारा समझाने के बाद, युवक को देर रात थाने से छोड़ दिया गया।