बदलापुर। घनश्यामपुर चौकी क्षेत्र के बड़ेरी गांव में सोमवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक शिक्षक को मारपीट कर जेब में रखे 50 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
खुटहन थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव निवासी शिक्षक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि वह रात को अपने घर से घनश्यामपुर स्थित पैरामेडिकल कॉलेज किसी काम से जा रहे थे। बड़ेरी गांव के सुनसान इलाके में तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। जब तक वे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी। बदमाश उनकी शर्ट की जेब से 50 हजार रुपये नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। इस घटना पर चौकी प्रभारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।