कीर्ति चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति 2024 के तहत जौनपुर में कबड्डी मैच का आयोजन

आशीष श्रीवास्तव
0




उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई "मिशन शक्ति 2024" पहल के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद हसन कॉलेज, जौनपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कीर्ति चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने किया, जो 5 यूपी (आई) कॉय एनसीसी संगठन के कमांडिंग ऑफिसर हैं। 


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में, जौनपुर पुलिस (महिला विंग) और एनसीसी एसडब्ल्यू के बीच एक कबड्डी मैच आयोजित किया गया। इस आयोजन में एसएसपी अजय पाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को सराहा और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। 


"मिशन शक्ति 2024" के इस आयोजन का उद्देश्य समाज में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जागरूकता बढ़ाना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का मंच मिलता है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top