जौनपुर– मंगलवार को लाइन बाजार थाना के सामने यामाहा एजेंसी का भव्य उद्घाटन हुआ। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यामाहा का नाम ऑटोमोबाइल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है, और अब जौनपुर में यह एजेंसी खुलने से लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां उच्च तकनीक और अत्याधुनिक मॉडल की बाइक उपलब्ध होगी।
विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने भी यामाहा की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि यह बाइक युवाओं की पहली पसंद है और रेस की दुनिया में इसका कोई मुकाबला नहीं है।
इससे पहले, अधिष्ठाता पीयूष सिंह और विक्रम बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत आजमगढ़, ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर दीपक सिंह मांन्टो, शिवम सिंह, विनय सिंह, नंदलाल यादव, राणा रवि कुमार सिंह, यादवेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लोलारक दुबे, और उमा शंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे।
यामाहा एजेंसी के अधिष्ठाता पीयूष सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।