जौनपुर
साइबर अपराधियों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल की फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर पैसे मांगने की कोशिश की, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई और उनके मित्रों से पैसे मांगे गए।
साइबर सेल प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ साइबर थाने में जालसाजी का केस दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार, फर्जी आईडी बनाने वाले ने एसपी की वर्दी वाली फोटो लगाई और खुद को एसपी बताते हुए एक सेना में कार्यरत मित्र के ट्रांसफर के चलते सामान बेचने का बहाना कर पैसों की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।