थाना सिकरारा पुलिस और एसटीएफ लखनऊ टीम ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद

आशीष श्रीवास्तव
0


जौनपुर, उत्तर प्रदेश थाना सिकरारा पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या की साजिश को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 08 जिन्दा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन (सिम कार्ड सहित), और ₹2500 नकद बरामद किए गए हैं।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक *अजय पाल शर्मा* द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, थाना सिकरारा पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष *आशुतोष कुमार गुप्ता* के नेतृत्व में एसटीएफ लखनऊ टीम के साथ मिलकर इस साजिश को नाकाम किया।


साजिश का खुलासा और गिरफ्तारी का विवरण 

एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि *सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय*, *सुशील सरोज*, और *मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द* मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी *कमलेश पाठक* की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए शूटरों की व्यवस्था की गई थी, और हत्या की योजना 23 अक्टूबर 2024 की शाम को अंजाम दी जानी थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, सिकरारा पुलिस और एसटीएफ टीम ने सुजानगंज रोड, सिकरारा से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम 

1. सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय* (पुत्र गंग देव उपाध्याय, निवासी ताहिरपुर, थाना सिकरारा)  

2. सुशील सरोज* (पुत्र श्याम बिहारी सरोज, निवासी ताहिरपुर, थाना सिकरारा)  

3. जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू* (पुत्र भरतराम, निवासी ताहिरपुर, थाना सिकरारा)


अपराध और बरामदगी विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तों से 02 अवैध तमंचे, 08 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाइल फोन, 02 मोटरसाइकिल, और ₹2500 नकद बरामद किए गए। थाना सिकरारा पर अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य

1. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता, थाना सिकरारा  

2. उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह, एसटीएफ लखनऊ  

3. उ0नि0 *विनोद कुमार सिंह*, एसटीएफ लखनऊ  

4. हे0कां0 *सरोज कुमार अवस्थी*, एसटीएफ लखनऊ  

5. हे0कां0 *राकेश शर्मा*, एसटीएफ लखनऊ  

6. हे0कां0 *मुकेश प्रजापति*, एसटीएफ लखनऊ  

7. कां0 *जितेन्द्र प्रताप सिंह*, थाना सिकरारा  

8. कां0 *अंकित कुमार सिंह*, थाना सिकरारा  

9. कां0 *विमलेश यादव*, थाना सिकरारा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top