पुराने मामले में समझौता न करने पर पिता-पुत्रों ने की बालक की हत्या

आशीष श्रीवास्तव
0




खुटहन ख्वाजापुर गांव में 21 अक्टूबर को तालाब में मिले बालक के शव के रहस्य का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल मृतक के बड़े पिता और तीन चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि मृत बालक के पिता पर पूर्व में हुए जानलेवा हमले के मुकदमे में समझौता न होने के कारण आरोपियों ने बालक की हत्या कर दी।


4 अक्टूबर को, आसमां बानो का 7 वर्षीय पुत्र अरबाज घर के पास की दुकान से समोसा लेने गया था, जिसके बाद वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। 21 अक्टूबर को उसका शव तालाब में टुकड़ों में मिला। माता की तहरीर पर मृतक के बड़े पिता नुरुल्लाह और उनके तीन पुत्र अकबर, हैदर उर्फ मजनू और असगर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को घटना स्थल पर मिले पत्र में धमकी के संकेत मिले, जिससे किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता की जांच भी की जा रही थी।


थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के अनुसार, गुरुवार शाम चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सितंबर में भूमि विवाद के दौरान मृतक के पिता शारुल्ला पर हमला हुआ था, जिसमें समझौता कराने के प्रयास विफल रहे। इस कारण से आरोपी बालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top