जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने नवमी के अवसर पर किया कन्या पूजन का आयोजन

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट और 2022 UPSC की प्रथम रैंक धारक आईएएस अधिकारी ईशिता किशोर ने नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर कन्या पूजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नवमी के दिन आयोजित किया गया, जो नवरात्रि के नौवें दिन को समर्पित होता है और इसे कन्या पूजन के रूप में मनाया जाता है। 



ईशिता किशोर ने अपनी माता के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई कन्याओं को आमंत्रित किया गया। इन कन्याओं को पारंपरिक रूप से पंगत में बैठाकर भोजन कराया गया, जिसमें विशेष रूप से हलवा, पूड़ी और चने का प्रसाद शामिल था। भोज के बाद सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप अन्य उपयोगी सामग्री भी प्रदान की गई। 


इस अवसर पर ईशिता किशोर ने कहा कि यह परंपरा भारतीय संस्कृति में कन्याओं के प्रति आदर और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कन्या पूजन के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाता है कि महिलाएं और बालिकाएं समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनका सम्मान हर स्तर पर किया जाना चाहिए।


कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोग इस आयोजन से बहुत प्रभावित हुए और ईशिता किशोर के सामाजिक उत्तरदायित्व और सादगी की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top