शाहगंज – कोतवाली परिसर में राजगीर मिस्त्री मटरु बिंद की मौत के मामले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या और पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने बडौना गांव पहुंचा। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।
राकेश मौर्या ने कहा कि यह घटना परिवार के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, शैलेन्द्र यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार से अपील की कि वह तुरंत सहायता प्रदान करे। उनका कहना था कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह है और इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि 35 हजार रुपए की चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए मटरु बिंद का शव कोतवाली के शौचालय में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध जताया था।