मुंगरा पुलिस की तेजी और कर्तव्यनिष्ठा की क्षेत्र में सराहन
मुंगरा बादशाहपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने एक खोए हुए चार वर्षीय बच्चे को केवल दो घंटों के भीतर ढूंढकर उसकी मां को सौंपा, जिससे क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है।
मामला मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां जंघई रोड निवासी सुनीता गुप्ता ने बुधवार सुबह थाने में सूचना दी कि उनका बेटा आरव गुप्ता, जो घर के सामने खेल रहा था, अचानक गायब हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल जितेन्द्र पांडेय और कांस्टेबल पंकज कुमार को जिम्मेदारी सौंपी। दोनों ने अथक प्रयासों से पवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका बाजार से आरव को सुरक्षित बरामद कर लिया और उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की तत्परता और मेहनत की वजह से पूरे क्षेत्र में उनकी प्रशंसा हो रही है।