जौनपुर के बृजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर में दिलीप यादव नामक व्यक्ति की सहायक अध्यापक (कला) के पद पर कथित अवैध नियुक्ति का मामला सामने आया है। रामधारी यादव नामक शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में इस नियुक्ति को अवैध बताते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने गलत दस्तावेजों के आधार पर यह नियुक्ति करवाई है।
शिकायत के अनुसार, विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर पहले से ही कृष्णानंद यादव कार्यरत हैं, जिनकी नियुक्ति 2008 में हुई थी। इसके बावजूद दिलीप यादव को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि दिलीप यादव के पिता, जो जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर में परिचारक थे, का निधन उसी विद्यालय में सेवा के दौरान हुआ था। नियमानुसार, मृतक आश्रित की नियुक्ति उसी विद्यालय में होनी चाहिए थी जहां उनके पिता कार्यरत थे, लेकिन इसके विपरीत बृजेश इंटर कॉलेज में उनकी नियुक्ति कर दी गई।
शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।