वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर आभूषण व्यापारी से 3.50 लाख नगद और 3.25 किलो चांदी की लूट

आशीष श्रीवास्तव
0




जौनपुर,- जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव के पास सोमवार की रात साढ़े नौ बजे एक आभूषण व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने 3.50 लाख नगद और सवा तीन किलो चांदी लूट ली। स्कूटी पर सवार व्यापारी देवेंद्र कुमार तिवारी, जो परनापुर, थाना चौबेपुर वाराणसी के निवासी हैं, को बदमाशों ने पीछे से आकर लाठी-डंडों से मारपीट की और उनकी स्कूटी में रखे नकद व चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।


घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मंगलवार की रात पीड़ित के भाई की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top