जौनपुर, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। अनुराग राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो में कई पदक जीत चुका था। उसका शव घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस दर्दनाक घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए तत्कालीन लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया है और तत्कालीन राजस्व निरीक्षक मुनीलाल के खिलाफ कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी है। DM ने इस घटना के लिए उकसाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जांच के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश दिया है और इसके लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त) को नामित किया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।
विधायक जगदीश नारायण राय के गांव में इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।