आरोपियों पर होगी सख्त कार्यवाही, प्रशासन दुख की घड़ी में परिवार के साथ
जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद के चलते आज एक पक्ष के अनुराग पुत्र रामजीत की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को कठोर दंड दिलाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित किया गया है, जो तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जा सके।