वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ. अर्चना शुक्ला के पति का हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन

आशीष श्रीवास्तव
0



मुंगरा बादशाहपुर, प्रयागराज निवासी भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत की क्षेत्रीय मंत्री डॉ. अर्चना शुक्ला के पति संजय शुक्ला एडवोकेट का लखनऊ में इलाज के दौरान सोमवार को हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से लखनऊ के एक प्रसिद्ध अस्पताल में इलाजरत थे।


संजय शुक्ला के अचानक निधन से परिवार, रिश्तेदार, भाजपा के स्थानीय नेता, परिचित और मित्रगण शोक में डूब गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। भाजपा नेताओं ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। 


संजय शुक्ला का अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में शुभचिंतक और रिश्तेदार मौजूद थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शोक व्यक्त करने वालों में नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमर वैश्य, आलोक कुमार गुप्त, मनीष त्रिपाठी, राजीव केशरी, सुधांशु दुबे, सिद्धार्थ जायसवाल आदि प्रमुख थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top