महराजगंज – बिजली विभाग की लापरवाही से महराजगंज क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हैं। इन गांवों में न बिजली का खंभा लगा है, न तार बिछा है, फिर भी लोगों को 25 हजार रुपए से ज्यादा के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पॉवर हाउस से लेकर विधुत विभाग के जेई और एक्सियन तक शिकायत की, लेकिन किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
राजपुर रुखार के उसरिया हरिजन बस्ती और कुंभापुर ब्राम्हण बस्ती के निवासी दशकों से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, क्योंकि उनके गांवों में कभी बिजली का खंभा या तार नहीं लगाए गए। इसके बावजूद, बिजली विभाग हर महीने बिजली का बिल भेज रहा है। राजपुर रुखार के निवासी दानबहादुर ने बताया कि बिजली विभाग ने आधार कार्ड लेकर बिजली देने का वादा किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही भारी बिल आने लगे।
ग्रामीण विजय बहादुर, राजकुमार, पवन कुमार वर्मा, अजय यादव, नन्दलाल, सत्य प्रकाश, श्याम लाल, सियाराम, और रामलाल ने बताया कि आजादी के 76 साल बाद भी उनके गांव में बिजली का खंभा नहीं पहुंचा है, फिर भी बिजली विभाग द्वारा हर महीने 20 हजार से 25 हजार रुपए तक के बिल भेजे जा रहे हैं।
कुंभापुर ब्राम्हण बस्ती के निवासी उमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने 2022 से तहसील दिवस, विधुत केंद्र भटपुरा, बदलापुर, जिलाधिकारी जौनपुर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हर महीने बिजली का बिल भेजा जा रहा है, जबकि गांव में बिजली की कोई सुविधा नहीं है।
इस मामले में एसडीओ ने कहा है कि जांच कर मामले का समाधान किया जाएगा।