बरसठी (जौनपुर)| बीते रविवार की देर शाम बरसठी थाना क्षेत्र के मंगरमू गांव निवासी युवक विवेक यादव की पिटाई के बाद अपहरण कर हत्या कर दी गई, जिसका शव भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के ठकुराइन तारा गांव के पास पाया गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। मंगलवार को मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगोह तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
मामला:
युवक की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का परिणाम मानी जा रही है। आरोप है कि गहली कठरवा गांव के राजू यादव और लवकुश यादव ने विवेक यादव की पिटाई कर उसे जबरन अपने साथ ले जाकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में रोष है। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस समय पर सक्रिय होती, तो हत्या को टाला जा सकता था।
घटनास्थल पर हंगामा और पत्थरबाजी:
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने सुबह-सुबह निगोह रामपुर सड़क पर जाम लगा दिया। घटना के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कस्बा लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव को सिर में चोटें आईं, जबकि कुछ पत्रकार भी घायल हुए। ग्रामीणों द्वारा फेंके गए पत्थरों से एसपी ग्रामीण की गाड़ी का शीशा और अन्य दो गाड़ियों के शीशे टूट गए।
भारी पुलिस बल तैनात
एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, और गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।
मृतक की पारिवारिक स्थिति
विवेक यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और गांव में बोलेरो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मृतक के परिवार में पत्नी संध्या के अलावा कोई संतान नहीं है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह मामला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।