गाय बचाने के चक्कर में हादसा
जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी और महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की गाड़ी सोमवार को जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त उनकी गाड़ी गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर आगे चल रही पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। हालाँकि कृपाशंकर सिंह को चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए।
जौनपुर के 73 लोकसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की फार्च्यूनर गाड़ी का एक्सीडेंट सोमवार सुबह जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, कृपाशंकर सिंह रविवार को मुंबई से पूर्वांचल युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिद्धार्थ उपवन लान, जौनपुर आए थे।
सोमवार को जब वे अपनी फार्च्यूनर गाड़ी (UP 62 CY 0018) से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तब अमूल डेयरी के पास अचानक एक गाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, परंतु गाड़ी आगे जा रही पुलिस की गाड़ी से जा टकराई।
गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कृपाशंकर सिंह सुरक्षित रहे और बाद में पुलिस की गाड़ी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली रवाना हो गए। कृपाशंकर सिंह ने कहा, "ईश्वर की कृपा और लोगों के आशीर्वाद से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूँ। हल्का झटका लगा है, जिससे कमर में दर्द है, पर घबराने की कोई बात नहीं।"