बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर 1.5 लाख रुपये लूटे

आशीष श्रीवास्तव
0

 

जफराबाद (जमैथा): क्षेत्र के जमैथा गांव में 2 अक्टूबर की रात को बदमाशों ने 90 वर्षीय बुजुर्ग नन्हकू सिंह को बंधक बनाकर उनके घर से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब नन्हकू सिंह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। 5 से 6 बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और गला दबाकर उन्हें अचेत कर दिया। इसके बाद, उन्होंने आलमारी की चाबी निकालकर उसमें रखे 1.5 लाख रुपये लूट लिए।  


नन्हकू सिंह ने बताया कि बदमाशों ने उनके हाथ-पैर पकड़कर उन्हें चारपाई पर ही बांध दिया और गला दबाकर आलमारी की चाबी छीन ली। उनके अचेत होने के बाद बदमाश रुपये लेकर फरार हो गए। उन्होंने यह जानकारी केवल पुलिस को दी ताकि गांव में बदनामी से बचा जा सके।  


घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जफराबाद चौकी प्रभारी मनोज राय ने बताया कि मामले की जानकारी है और बुजुर्ग नन्हकू सिंह ने शक जताया है कि इस वारदात में गांव के ही कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  


नन्हकू सिंह के पोते विनीत सिंह ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है और जल्द से जल्द खुलासा किए जाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top