युवक का हुआ अपहरण, व्हाट्सएप मैसेज भेज कर मांगी जा रही हैं 40 लाख की फिरौती

आशीष श्रीवास्तव
0


सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज अड़ीयार गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज गुप्ता का 18 अक्टूबर की सुबह टहलने के दौरान अपहरण हो गया। परिजनों ने जब उसे देर शाम तक नहीं पाया, तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अगले दिन, सूरज के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर सूरज के ही फोन से एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई और 24 घंटे में रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।


अपहरणकर्ताओं ने एक तस्वीर भी भेजी, जिसमें सूरज को चार पहिया वाहन में बैठा हुआ दिखाया गया। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुरेरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बी एन एस की धारा 140 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। 


हालांकि, 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक सूरज का पता लगाने में असमर्थ रही है। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है, और पुलिस जल्द से जल्द युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top