गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय अनुराग यादव उर्फ छोटू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अनुराग, जो राज कॉलेज में इंटर का छात्र था, ताइक्वांडो में कुशल खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर खेत में उसका सिर कटा शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के गांव में हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।