**जौनपुर।** जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पंचहटिया में स्थित एसएनजे टोयोटा शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के औद्योगिक विकास के प्रयासों से प्रेरित होकर केडी अग्रवाल और उनके पुत्र शुभम अग्रवाल ने इस शोरूम की स्थापना की है। अब जनपदवासियों को गुणवत्ता वाले वाहन अपनी ही जिले में उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिलाधिकारी ने अग्रवाल परिवार और जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का जल्द निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी इस समारोह में उपस्थित थे और उन्होंने दो नई गाड़ियों का अनावरण किया। धनंजय सिंह ने शोरूम के उद्घाटन पर खुशी जताते हुए कहा कि टोयोटा की गाड़ियों की मांग को देखते हुए लोगों को अब बनारस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने एजेंसी के डायरेक्टर से अनुरोध किया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।
इस कार्यक्रम में जीएम टोयोटा कृष्णन जी, डिप्टी जीएम राजीव कुमार, चंदन राज पुरोहित, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत जी महाराज, प्राचीन चिंतामणि गणेश मंदिर के मुख्य अर्चक शुभाराव शास्त्री, राजेंद्र गोयनका, दीपक बजाज और अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे।