बदलापुर ब्लॉक के घाघरपारा गांव में थी तैनाती

आशीष श्रीवास्तव
0




खुटहन।


मरहट गांव निवासी और बदलापुर विकास खंड में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात एक महिला की बुधवार शाम छत से गिरकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब महिला छत पर कपड़े फैलाते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतका का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। शवदाह के समय मृतका के मायके पक्ष के लोग भी उपस्थित थे।


35 वर्षीय नीलम, जो मरहट गांव की निवासी और टप्पू गुप्ता की पत्नी थीं, बदलापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहरीपुर अंतर्गत राजस्व गांव घाघरपारा में सफाई कर्मी के रूप में तैनात थीं। बुधवार को ड्यूटी से लौटने के बाद, वह कपड़े धुलकर छत पर फैला रही थीं जब यह हादसा हुआ। परिवारजन उन्हें बेहोशी की हालत में खेतासराय के हबीब अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय, रास्ते में अलजफर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।  


मायके वालों को सूचना देकर गुरुवार को नीलम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के तीन बेटे - 10 वर्षीय अर्पित, 7 वर्षीय अमन, और 5 वर्षीय अनूप - अब अपनी मां की ममता से वंचित हो गए हैं। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है, और गांव के लोग भी गमगीन हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top