जौनपुर, 03 अक्टूबर, 2024 - शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, मा. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जौनपुर में मिशन शक्ति फेज-5 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जौनपुर की सुश्री नम्रता यादव को 76,000 रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। नम्रता यादव 22-28 अक्टूबर, 2024 के बीच ग्रीस में होने वाली जू-जूत्सू विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने नम्रता यादव की उपलब्धि को जिले के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के अंतर्गत, 51,000 रु. की राशि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दी गई, जबकि 25,000 रु. की राशि उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, जौनपुर द्वारा प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री जी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और नौकरी प्रदान कर रहे हैं। यह प्रोत्साहन राशि सुश्री नम्रता यादव के लिए एक बड़ा प्रेरणास्रोत बनेगी।" उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के योगदान की भी सराहना की, जिन्होंने नम्रता का चयन इस सम्मान के लिए किया।