M.Ed के लिए 2024-26 सत्र की काउंसलिंग: 250 सीटों में से 215 अभ्यर्थियों का चयन, शेष सीटों की जानकारी जल्द

आशीष श्रीवास्तव
0



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्व सरैया हॉल में 2024-26 बैच के लिए एम.एड की काउंसलिंग संपन्न हुई। यह काउंसलिंग दो दिन तक चली, जिसमें 433 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।


पहले दिन 250 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 142 विद्यार्थी उपस्थित हुए। दूसरे दिन 251 से 433 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें मात्र 73 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में उपस्थित रहे। कुल 250 सीटों के सापेक्ष 215 अभ्यर्थियों का चयन काउंसलिंग के माध्यम से किया गया है। शेष सीटों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।


काउंसलिंग से जुड़ी अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं। काउंसलिंग के दौरान प्रोफेसर अजय द्विवेदी समन्यवक, सदस्य योगेश कुमार और अनुभा शुक्ला एवं विश्वविद्यालय कर्मी दिनेश कुमार यादव, मोहम्मद इमाम, सुनीता दुबे और निशा श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top