मनबढ़ों ने लाइनमैन पर किया जानलेवा हमला, हाथ फैक्चर और सिर में गंभीर चोट

आशीष श्रीवास्तव
0



महराजगंज

राजाबाजार फीडर पर काम कर रहे एक लाइनमैन पर गुरुवार देर शाम बाइक सवार मनबढ़ों ने हमला कर दिया। हाथ में फैक्चर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। 


45 वर्षीय रमेश सिंह, जो बनकट भरथी के निवासी हैं, 11 हजार वोल्टेज लाइन का तार ठीक कर रहे थे, जब अचानक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हमलावरों ने लाठी, डंडा, और हॉकियों से उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर सुनकर हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले। रमेश सिंह को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया।


रमेश सिंह ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, लेकिन शुक्रवार तक भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top